सीरिया का “हलब” शहर दाइश से पहले और दाइश के बाद + तस्वीरें


बहुतों को पता होगा कि सीरिया का हलब शहर युद्ध और आतंकवादियों के हमले से पहले सीरिया के बड़े शहरों में हुआ करता था और यह इस देश की आर्थिक राजधानी था।

टीवी शिया सीरिया में सालों से जारी गृहयुद्ध और आतंकवादी गतिविधियों के बाद अब यह सुंदर शहर एक खंडहर में बदल चुका है।

रूसिया अलयौम के अनुसार सीरिया का हलब शहर दुनिया के कुछ बहुत ही उन्नत और ऐतिहासिक महत्व रखने वाले शहरों में से था।

सीरिया में 2012 से जारी युद्ध ने इस शहर को बहुत अधिक नुक़सान पहुँचाया है जिसके बाद यह शहर खंडहर हो कर रह गया है और जिस शहर में कभी 30 लाख लोग रहा करते थे और उस शहर की आबादी केवल 3 लाख के क़रीब रह गई है।

हलब

नई टिप्पणी जोड़ें