आईएस के सरग़ना अपनी सम्पत्ती बेच कर मूसिल से भाग रहे हैं
इराक़ के रक्षा मंत्री ने आतंकवादी संगठन दाइश के सरग़नाओं के इराक़ के मूसिल से भागने की बढ़ती संख्या का खुलासा किया है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ के रक्षा मंत्री ख़ालिद अलअबीदी ने बतायाः मूसिल के आज़ादी के अभियान के लिये सुरक्षा बलों के मूसिल की तरफ़ बढ़ने के साथ ही आतंकवादी संगठन दाइश के सरग़ना अपनी सम्पत्ती बेच कर इस शहर को छोड़कर भागना शुरु हो गए हैं।
उन्होंने कहाः आतंकवादियों के बहुत से परिवार वाले और दाइश के सरग़ना मूसिल में अपनी सम्पत्ती बेच रहे हैं और इस समय वह सीरिया की तरफ़ भाग रहे हैं, और उनमें से कुछ इराक़ के कुर्दिस्तान की तरफ़ भागे हैं
रक्षा मंत्री का कहना है कि लोगों से लूटे हुए माल के बटवारे और उसको बेचने के मामले पर आतंकवादियों के बीच झड़पें हो रही हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें