बहरीन में जारी है शियों पर ज़ुल्म, एक जवान की जेल में मौत

हसन अलहाएकी

बहरीन के एक जवान के परिवार वालों का कहना है कि जेल में दी जाने वाली प्रताड़ना और उत्पीड़न के कारण हसन अलहाएकी की मौत हुई है।

टीवी शिया शहीद हसन अलहाएकी के परिवार वालों का कहना है कि जेल प्रशासन उसका उत्पीड़न कर रहा था और उनके द्वारा कई बार उसके सर पर वार किया गया शा।

शहीद हलहाएकी ने अपने परिवार वालों के साथ संक्षिप्त मुलाक़ात में कहा था कि जेल प्रशासन उनके साथ मारपीट करता है और उनके सर पर वार किये जाते हैं।

शहीद के परिवार वालों के अनुसार शहीद हसन अलहाएकी के साथ 20 से अधिक दिनों तक क्रूरता के साथ प्रताड़ना दी गई जिसके कारण बह भयंकर रूप से घायल हो गए।

परिवार वालों का कहना है कि शहीद हसन अलहाएकी ने जब भी वकील की मांग की तो उनको बुरी तरह से मारा पीटा गया

परिवार के अनुसार जेल प्रशासन ने न केवल उनपर अत्याचार किया बल्कि उनकी शारीरिक स्थिति का भी ध्यान नहीं रखा और उनको बिना किसी इलाज के उसी अवस्था में रखा गया।

नई टिप्पणी जोड़ें