आईएस के क़ब्ज़े वाले मूसिल में फहराया इराक़ का झंडा

.

 

नैनवा प्रांत के एक सुरक्षा सूत्र ने इराक़ में आईएस के क़ब्ज़े बाले क्षेत्र मूसिल के केन्द्र में इराक़ का झंडा फहराए जाने की ख़बर दी है।

टीवी शिया सूमरिया न्यूज़ की साइट के अनुसार, इस सुरक्षा सूत्र ने नाम न बताए जाने की शर्त पर कहाः कुछ अज्ञात लोगों ने मूसिल के केन्द्र में बाबुल तौब कामन क्षेत्र में आईएस के सरग़ना अबू बक्र बग़दादी के प्रयोग में लाई जाने वाली मस्जिद पर इराक़ का झंडा फहरा दिया है।

उन्होंने कहाः अज्ञात लोगों ने कई और स्थानों पर भी इराक़ का झंडा फहराया है, इस घटना के बाद आतंकवादी संगठन दाइश ने अपने सदस्यों को एलर्ट जारी कर दिया है और झंडा फहराने वाले लोगों को जल्द गिरफ़्तार करने का आदेश जारी किया है।

इस सूत्र का कहना है कि जब से आतंकवादी संगठन दाइश ने इराक़ के इस दूसरे सबसे बड़े शहर पर क़ब्ज़ा किया है तब से अपने आप में इस प्रकार की यह दूसरी घटना है कि जब अज्ञात लोगों ने इराक़ का झंडा फहराया हो।

ज्ञात रहे कि इराक़ी सुरक्षा बल, पुलिस और स्वंयसेवी बल मूसिल की आज़ादी के लिये अपने आप को तैयार कर रही हैं और अब तक मूसिल के आस पास का एक बड़ा भाग आज़ाद कराया जा चुका है।

नई टिप्पणी जोड़ें