फ़्रांस पर फिर आतंकी हमला, फ़ादर की गला रेत कर हत्या की + तस्वीरें

.
अपने आप को आतंकवादी संगठन दाइश का सदस्य बताने वाले दो लोगों ने फ़्रांस के एक चर्च में कुछ लोगों को बंधक बना लिया और चर्च के फ़ादर की गला रेत कर हत्या कर दी।

टीवी शिया प्राप्त समाचार के अनुसार दो लोगों ने सेंट इटियेन में पाँच लोगों को जिसमें एक फ़ादर और दो नन थी बंधक बना लिया।

बंधक बनाने वालों ने चर्च के फ़ादर जैक हेमेल की गला रेत कर हत्या कर दी और एक दूसरे बंधक को घायल कर दिया, घायल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

इस हमले में एक नन भागने में सफ़ल रही थी और उसी ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने दोनों हमलावरों को मार गिराया।

अभी तक हमलावरों की नागरिकता और हमले के कारण का पता नहीं चल सका है।

नई टिप्पणी जोड़ें