दाइश ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को जिंदा जलाया

.

आतंकवादी संगठन दाइश ने इराक़ के करकोक में एक परिवार के तीन सदस्यों जिसमें एक बच्ची भी थी पकड़कर जिंदा जला दिया है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार करकोक प्रांत के एक सुरक्षा अधिकार ने अपने नाम न बताने की शर्त पर कहाः दाइश के इस भयानक जुर्म का शिकार बने माँ बाप और बच्ची अर्रेशाद से भाग कर सलाहुद्दीन के क़रीबी शहर अलअलम पहुँचने के लिये पहाड़ी रास्ते हमरैन से जा रहे थे।

उन्होंने आगे कहाः दाइश ने पिछले दो दिनों से करकोक के दक्षिणी भाग में अपने सदस्यों को तैनात कर दिया है ताकि जो लोग भागने के चक्कर में हैं उनको पकड़ा जा सके।

करकोक प्रांत के सांसद ख़ालिद अलमफ़रजी ने शरिनार को राष्ट्रपति हैदर अऐबादी से मांग की है कि क़बाएली बलों की संख्या को 750 से बढ़ाकर तीन हज़ार की जाए और उनको हथियार दिये जाएं और साथ ही साथ जितनी जल्दी हो सके होवैजा शहर की आज़ादी के अभियान को मंज़ूरी दी जाए।

नई टिप्पणी जोड़ें