आईएस ने दमिश्क़ का पानी बंद किया
जल विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि आतंकवादियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क़ तक पीने का पानी पहुँचाने वाली पाइप लाइन में धमाका कर दिया है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार दमिश्क़ जल विभाग के इन्जीनियर हस्साम हरीदीन ने बतायाः आतंकवादियों ने फ़ीजा से राजधानी दमिश्क़ तक पीने का पानी पहुँचाने वाली सप्लाई लाइन को धमाके से उड़ा दिया है।
उन्होंने बतायाः इस पाइप लाइन की क्षमता 1.5 घन मीटर पर सेकेंड है और जल विभाग ने इस पाइप लाइन की मरम्मत के लिये इन्जीनियरों को फीज़ा भेजने के सारे इन्तेज़ाम कर लिये हैं।
आतंकवादी संगठनों ने फ़ीजा से दमिश्क़ पहुँचने वाली पाइप लाइन को इसलिये निशाना बनाया है ताकि इस प्रकार वह सीरिया के लोगों को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर सकें और यह लोग सीरियाई सेना का समर्थन करना छोड़ दें।
नई टिप्पणी जोड़ें