क़ाज़मैन में धमाका 12 हताहत 22 घायल
इराक़ी सूत्रों ने बग़दाद ने इराक़ के शहर काज़मैन में धमाके की ख़बर दी है।
टीवी शिया सूमरिया न्यूज़ चैनल के अनुसार इराक़ी सूत्रों ने बताया है कि यह धमाका काज़मैन के अदन में हुआ है।
एक सूरक्षा सूत्र का कहना है कि यह धमाका एक आत्मघाती हमलावर ने किया है जिसने विस्फोटक बेल्ट बाँध रखी थी।
इस धमाके में अब तक 12 लोग शहीद और 22 लोग घायल हुए हैं।
ज्ञात रहे कि काज़मैन शिया समुदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है जिसमें इमाम मूसा काज़िम और इमाम मोहम्मद तक़ी अलैहेमुस्सलाम का रौज़ा है।
नई टिप्पणी जोड़ें