मूसिल में घुसे तो अमरीकियों को निशाना बनाया जाएगाः मुक़तदा सद्र

मुक़तदा सद्र

सद्र आंदोलन के नेता मुक़दता सद्र ने धमकी दी है कि अगर अमरीकी सैनिक मूसिल की तरफ़ भेजे जाते हैं तो उनको निशाना बनाया जाएगा।

टीवी शिया रूसिया अलयौम के अनुसार मुक़दता सद्र के आफ़िस ने एक बयान जारी करके कहा है कि उन्होंने धमकी दी है कि अगर अमरीकी सैनिकों को मूसिल की तरफ़ भेजा जाता है तो उनकी सेना अमरीकियों को अपना निशाना बनाएंगी।

मुक़दता सद्र ने अपनी सेना के हज़ारों लड़ाकों को जिनको शांति बटालियन कहा जाता है सलाहुद्दीन और राजधानी बग़दाद के पास तैनात कर रखा है।

सद्र आंदोलन से संबंधित अलअहरार के ग़ालिब अलज़ामुली ने रविवार को कहा कि मूसिल की आज़ादी के लिये किसी विदेशी विशेषकर अमरीकी की आवश्यकता नहीं है।

उन्होने कहाः हमारी सेना, पुलिस, क़बाएल और स्वंयसेवी बल मूसिल को दाइश के आतंकवादियों से आज़ाद कराने में सक्षम हैं, इराक़ी बलों ने इससे पहले भी सलाहुद्दीन और अलअंबार के एक बड़े इलाक़े को बिना किसी विदेशी की सहायता के आज़ाद कराया है।

ज्ञात रहे कि स्टीवन कार्टर ने इराक़ की अपनी यात्रा में इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अलऐबादी और रक्षा मंत्री के साथ अपनी मुलाक़ात में कहा था कि अमरीका अपने नए 560 सैनिकों को इराक़ भेजेगा जोकि मूसिल की आज़ादी में इराक़ी बलों का साथ देंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें