तख़्तापलट की रात तुर्की की सड़कों पर मौत का नंगा नाच


मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि तुर्की में सैनिकों द्वारा विफल तख़्तापलट की कोशिश में कुछ सैनिकों के साथ बहुत ही बर्बर और भयानक व्यवहार किया गया है।

टीवी शिया मिडिल ईस्ल आनलाइन वेबसाइट के अनुसार सैनिकों द्वारा विफल तख़्तापलट की कोशिश की एक वीडियों में जो शायद इस्तांबूल के बसफ़र पुल के पास की है दिखाई दे रहा है कि एक सैनिक ख़ून में लतपत ज़मीन पर पड़ा हुआ है और जो वीडियों बना रहा है वह तुर्की भाषा में कह रहा हैः चार लोगों को मार चुके हैं और अब पाँचवे के पास हैं वह एक कुत्ता है।

 

 

 

 

इस वीडियों में गोली की आवाज़ के साथ कुछ लोगों की आवाज़ सुनाई देती है जो अल्लाहो अकबर के साथ कह रहे हैं कि यह काफ़िर और मुनाफ़िक़ हैं, और कुछ लोग मरे हुए सैनिक को लातें मार रहे हैं।
सेना के क़रीबी समाचार पत्र सूज़जो ने भी लिखा है कि कुछ क्रोधित लोगों ने इस्तांबूल में एक सैनिक का गला काट दिया, इस ख़बर के बारे में तुर्की के अधिकारियों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।

 

 

 

 

 

तुर्की के राष्ट्रपति उर्दोग़ान ने भी तख़्तापलट में शामिल सैनिकों को मौत की सज़ा दिये जाने के बारे में संभावना व्यक्त की है और कहा है कि तुर्की की सरकार आप लोगों की भावनाओं को समझती है और हम आप लोगों की माँगों को अनदेखा नहीं कर सकते हैं
उन्होंने कहाः सरकार और विपक्ष इस बारे में (तुर्की में फ़ासी की सज़ा से पाबंदी हटाना) फैसला करेंगे और हम इस बारे में और देर नहीं कर सकते क्योंकि जिन लोगों ने सरकार से विरुद्ध विद्रोह किया है उनको उसकी सज़ा भुगतनी होगी।

.

नई टिप्पणी जोड़ें