सऊदी राजदूत देश की सुरक्षा के लिये ख़तरा, उसको निकाला जाए
इराक़ के क़ानून गठबंधन सरकार के एक सांसद ने इराक़ में सऊदी राजदूत की उपस्थिति को देश की सुरक्षा के लिये ख़तरा बताया है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार मंसूर अलबईजी ने ने सऊदी अरब पर अपराधी आतंकवादी संगठन दाइश के समर्थन का आरोप लगाया और सऊदी अरब के राजदूत के देश से निकाले जाने और सऊदी अरब से सारे संबंध तोड़ने की बता कही और कहाः इराक़ी जनता के प्रतिनिधि होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि सऊदी अरब के लगातार इराक़ पर हमले के चलते इस देश के राजदूत को इराक़ से निकाला जाए और इराक़ में सऊदी अरब के दूतावास को बंद करने के साथ उससे सारे राजनीतिक या आर्थिक संबंधों को तोड़ लेना चाहिये।
उन्होंने कहाः स्वंयसेवी बलों ने इराक़ में दाइश के विरुद्ध जो कामयाबियां हासिल की है विशेषकर जो कामयाबी उन्होंने फ़ल्लूजा में प्राप्त की है उसने सऊदी अरब और दाइश के समर्थकों को क्रोधित कर दिया है।
उन्होंने सऊदी अरब को आतंकवादियों का साथी और समर्थक बताते हुए आगे कहाः इराक़ में सऊदी राजदूत का लंबी अवधि तक रहना इराक़ की सुरक्षा के लिये ख़तरा है
ज्ञात रहे कि तमाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट सऊदी अरब को आतंकवादियों विशेषकर दाइश व अन्नुस्रा फ़्रंट के समर्थन और सऊदी नागरिकों की इस संगठनों तक पहुँच को आसान बनाने का आरोप लगाती रही है, और इसके साथ साथ सऊदी अरब दाइश को हथियार और पैसा भी पहुँचा रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें