अपने ही सांप से डसा गया सऊदी अरब
अमरीकी गुप्तचर विभाग सिया ने आतंकवादी संगठन दाइश को सऊदी अरब के लिये एक ख़तरा बताया है।
टीवी शिया सिया के प्रमुख जान ब्रनान ने कहाः सऊदी अरब में हुए हालिया हमलों में दाइश का हाथ दिखाई देता है।
उन्होंने वाशिग्टन में अमरीका के समक्ष सुरक्षा के ख़तरे के बारे में बोलते हुए कहाः मुझे लगता है कि मस्जिदुन नबवी पर हमले में दाइश का हाथ था, यह संगठन सऊदी अरब के लिये बहुत बड़ा ख़तरा है।
आत्मघाती हमलावरों ने इसी महीने में सऊदी अरब के तीन शहरों में हमले किये हैं जिसमें कम से कम चार पुलिस वालों की मौत हुई है और कहा जा सकता है कि यह हमले पहले से प्लान किए हुए थे।
सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने इससे पहले बताया था कि हमले के आरोपित 19 लोगों के गिरफ़्तार किया गया है जिसमें से 7 सऊदी नागरिक और 12 पाकिस्तानी हैं।
ज्ञात रहे कि आतंकवादी संगठन दाइश ने रमज़ान में हमलों की धमकी दी थी, और बंग्लादेश, इतांबुल और बग़दाद जैसे हमलों की या तो इस संगठन ने जिम्मेदारी ली है या तो उनके बारे में यह कहा जा रहा है कि यह दाइश का काम है।
स्पष्ट रहे कि 2014 में दाइश ने सऊदी अरब में शियों के विरुद्ध धमाकों और गोलीबारी की जिम्मेदारी स्वीकार की थी।
नई टिप्पणी जोड़ें