हिज़्बुल्लाह ने सिर्फ एक मीज़ाइल से यह कर दिखाया

हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों ने दमिश्क़ के पास आतंकवादियों की बढ़ती एक टुकड़ी को केवल एक गाइडेड मीज़ाइल से रोक दिया।

टीवी शिया स्थानीय सूत्रों ने वेबसाइट अलहदस न्यूज़ के बताया कि हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों ने एक गाइडेड मीज़ाइल के माध्यम से दमिश्क़ की तरफ़ बढ़ रहे 13 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया और बहुत सो को घायल किया है।

हिज़्बुल्लाह का गाइडेड मीज़ाइल

यह आतकंवादी दमिश्क़ के पास हरमून की पहाड़ी की तरफ़ जा रहे थे।

यह पहाड़ी इस्राईल के पाच टावर से केवल सात किलोमीटर की दूरी पर है और इस क्षेत्र के रहने वाले अधिकतर लोग दरूज़ी सम्प्रदाय के है।

नई टिप्पणी जोड़ें