नैनों टेक्नॉलोजी में ईरान का छठा नंबर
ईरान के नैनो टेक्नॉलोजी विस्तार केन्द्र के प्रमुख ने बताया कि इस्लामी गणतंत्र ईरान इस प्रौद्यौगिकी के क्षेत्र में दुनिया में छठे नंबर पर है।
सईद सरकार ने संवाददाता से बातचीत में कहा कि ईरान में नैनो टेक्नॉलोजी पर सही समय पर ध्यान दिया गया और नैनो टेक्नॉलोजी राष्ट्रीय केन्द्र ने भी इस समय नालिज बेस्ट उत्पाद के ढांचागत विस्तार में आगे है।
उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि ईरान की 160 नालिज बेस्ट कंपनियां 330 से ज़्यादा नैनो टेक्नॉलोजी पर आधारित उत्पाद बनाकर बाज़ार में पेश कर रही हैं, कहा कि ये कंपनियां अपने उत्पाद निर्यात करने में सफल रहीं।
सईद सरकार ने बताया कि ईरानी कंपनियां यूरोपीय कंपनियों को पछ़ाड़ते हुए, दक्षिणी कोरिया में पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान ईरानी मशीन व उपकरणों के ज़रिए नैनो फ़ाइबर की उत्पादन लाइन शुरु करने में सफल हुईं।
ईरान के नैनो टेक्नॉलोजी विस्तार केन्द्र ने ईरान की इस प्रगति के पीछे एक कारण पाबंदियों को भी बताते हुए कहा कि पाबंदियों के कारण ईरानी वैज्ञानिक नैनो सहित आधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने में सफल हुए और यह केन्द्र इन कंपनियों की उत्पादन, बाज़ार उपलब्ध कराने, उत्पादों को निर्यात करने तथा दुनिया की प्रतिष्ठित नुमाइशों में भाग लेने में मदद करता है। (पारसटूडे)
नई टिप्पणी जोड़ें