दाइश ने जारी की दुनिया का सबसे क़ीमती करंसी + तस्वीर
आतंकी संगठन दाइश ने सीरिया में सोने के सिक्के जारी किए हैं और सीरिया के दैर अज्ज़ूर में अब इन्हीं सिक्कों से ख़रीद फ़रोख़्त होगी।
टीवी शिया सूत्रों का कहना है कि आतंकवादी संगठन दाइश ने शर्त रखी है कि तस्करी कर लाया जाने वाला तेल व्यापारी तभी ख़रीद सकेंगे जब वह इन सिक्कों के माध्यम से उसके ख़रीदें।
दाइश की तरफ़ से जारी किया जाने वाला हर सोने का सिक्का साढ़े चार ग्राम और 190 डालर क़ीमत का है और करेंसी एक्सचेंज की दुकानों पर उपलब्ध है।
रिपोर्ट के अनुसार एक्सचेंज करने वाले दाइश के हर दीनार को व्यापारियों को 190.5 की क़ीमत पर बेच रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि व्यापारियों ने तेल की ख़रीद पर इन सिक्कों की शर्त लगाए जाने के बाद से इन सिक्कों की ख़रीद तेज़ कर दी है।
कुछ सूत्रों का कहना है कि सीरिया में दाइश की लगातार हार और सीमित होने आर्थिक स्रोतों के बाद दाइश ने इन सिक्कों को जारी किया है और तेल को ख़रीदने के लिये इन सिक्कों के होने की शर्त लगाई है ताकि सोने के सिक्कों के माध्यम से तुरंत लाभ कमाया जा सके।
नई टिप्पणी जोड़ें