जाकिर नाईक के घर मुसलिम संगठनों ने किया प्रदर्शन
बीते दिनों बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक कैफे में हुए आतंकी हमले मे शामिल आतंकियों को भड़काने के लिए जिम्मेदार माने जा रहे जाकिर नाईक के खिलाफ उनके घर के सामने कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। जाकिर पर आरोप हैं कि बांग्लादेश हमले में शामिल दो आतंकी उसके भाषण से प्रभावित थे।
कुछ दिनों पहले बंग्लादेश की राजधानी ढाका में एक कैफे में हुए आतंकवादी हमले में शामिल आतकंवादियों के बारे में कहा यह जा रहा है कि वह जाकिर नाईक के भाषणों और उनके व्यक्तित्व से प्रभावित थे जिसके विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए कई मुसलिम संगठनों ने उनके घर के बार जमा हो कर विरोध प्रदर्शन किया है, जाकिर नाईक पर आरोप है कि बंग्लादेश हमले में शामिल आतकीं उनकी बातों और विचारधारा से प्रभावित थे।
बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में शामिल हरकत-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के छह आतंकियों में से दो के जाकिर के समर्थक होने की बात वहां के अधिकारियों ने स्वीकारी है। बांग्लादेश में भी जाकिर के समर्थकों की संख्या काफी है।
जाकिर हरेक मुसलमान को 'आतंकवादी' बनने की सलाह देता है। उसका तर्क है कि अमेरिका और इस्लाम के खिलाफ काम करने वाले सबसे बड़े आतंकी हैं। इन आतंकियों में आतंक भरने के लिए हरेक मुसलमान को आतंकवादी बनना चाहिए।
नई टिप्पणी जोड़ें