इराक़ में सैय्यद मोहम्मद के रौज़े पर बड़ा आतंकवादी हमला
इराक़ की राजधानी के उत्तर में पवित्र शिया रोज़े पर आतकंवादियों ने हमला कर दिया जिसमें उन्होंने गोलीबारी के साथ साथ विस्फोटकों का इस्तेमाल किया है इस हमले में अब तक 26 लोगों के मार जाने और 52 के घायल होने की सूचना मिली है।
सुरक्षा सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि पहला हमला स्थानीय समयानुसार गुरुवार को रात को 1 बजे जब एक हमलावर ने उत्तरीय बग़दाद से 80 किलोमीटर दूर सैय्यद मोहम्मद बिन अली अलहादी के रौज़े पर विस्फोटकों से लदी कार के साथ हमला कर दिया और उसको उड़ा दिया।
जिसके बाद कई बंदूकधारी रौज़े में घुस आए और वहा ईद के अवसर पर ज़ियारत करने आए लोगों पर अंधाधुद गोलीबारी शुरी कर दी
अभी तक किसी भी आतकंवादी गुट ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है
ज्ञात रहे कि सैय्यद मोहम्मद का यह रौज़ा शिया को प्रसिद्ध धर्म स्थल सामर्रा के कुछ ही दूरी पर है जहां पर पहले भी आतकंवादी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन इस हमले में आतंकवादी रौज़े के गर्भगृह में पहुँचने में कामयाब नहीं हो सके जिसके कारण रौज़ा सुरक्षित है।
नई टिप्पणी जोड़ें