बुधवार को मनाई जाएगी ईद, आयतुल्लाह सीस्तानी का ऐलान

.

शियों के वरिष्ठ धर्मगुरु और मरजए तक़लीद आयतुल्लाह सीस्तानी के दफ़्तर ने ईद के चाँद देखें जाने के बारे में बताया है कि मंगलवार की शाम को ईद का चाँद दिखाई दे सकता है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त ख़बर के अनुसार आयतुल्लाह सीस्तानी के दफ़्तर ने ऐलान किया है कि चाँद देखे जाने की तालिकाओं के अनुसार यही लगता है कि शव्वाल 1437 का चाँद 29 रमज़ान मुताबिक़ 5 जूलाई को मंगलवार की शाम को सूरज डूबने को समय नजफ़ के क्षितिज के अनुसार 19:12 पर दिखाई देगा

इस हिसाब से बुधवार को ईद मनाई जाएगी।

नई टिप्पणी जोड़ें