तीन देश, तीन धमाके चार विश्लेषण
पिछले सप्ताह आतंकवादी संगठन दाइश ने तीन अलग अलग देशों के तीन अलग अलग शहरों में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया है जिस पर राजनीतिक विश्लेषकों ने चार अलग अलग राय बयान की है।
टीवी शिया राय अलयौम बेवसाइट ने लिखाः पिछले सात दिनों में आतंकवादी संगठन दाइश ने तीन आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया, तुर्की की राजधानी इस्तांबुल का अतातुर्क एयर पोर्ट, बंग्लादेश के होटल की घटना जहां अधिकतर डेप्लोमेट और टूरिस्ट जाया करते थे, और बग़दाद के भीड़भाड़ वाले अलकरादा की घटना।
इन तीनों घटनाओं की समानता यह है कि तीनों की घटनाओं को आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया है, जिन्होंने या तो विस्फोटक बेल्ट बाँध रखी थी या कार बम को चला रहे थे, और इन धमाकों का मक़सद लोगों को भयभीत करना और जितना अधिक हो सके आम नागरिकों की हत्या करना था ताकि इसके माध्यम से न्यूज़ में आ सकें।
दाइश के जारी हमलों के बाद होने वाली प्रतिक्रियाओं और विश्लेषणों को पता चलता है कि यह घटनाएं बहुत ही सोच विचार और प्रोग्राम के साथ की गई थी, इन घटनाओं के बारे में विश्लेषकों ने चार प्रकार की राय बयान की है
पहली राय
इन राय के अनुसार सीरिया, इराक़, लीबिया में लगातार हार और अपने क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों को खोने के बाद अब दाइश बदला लेने की नीति अपना चुका है और यह घटनाएं उसी का नतीजा हैं, दाइश समाप्ति की कगार पर है और इस समय घायल शेर की भाति हर एक पर हमला कर रहा है।
दूसरी राय
इस राय के अनुसार दाइश ने प्लान ए के बाद अब प्लान बी अपना लिया है और उसका प्लान बी दाइश के विरुद्ध 60 या 100 देशों के गठबंधन वाले देशों के अंदर जंग को पहुँचाना है इसीलिये वह फ्रांस, अमरीका, इराक़, बंग्लादेश... आदि में हमला कर रहा है।
तीसरी राय
इस राय के अनुसार इराक़ के सीमावर्तीय क्षेत्र रेमादी और फ़ल्लूजा के हाथ से निकलने के बाद दाइश शक्तिशाली हो गया है क्योंकि अब उसके कांधों पर इन शहरों को चलाने की जिम्मेदारी नहीं रह गई है और अब वह इन शहरों की तरफ़ से निश्चिंत हो कर अपने दो अस्ली ठिकानों इराक़ के मूसिल और सीरिया के रक़्क़ा पर अपना ध्यान केंन्द्रित कर सकता है।
चौथी राय
इस राय के अनुसार दाइश दूसरे देशों में उसकी ख़िलाफ़त को स्वीकार करने वाले गुटों की सहायता ले रहा है वह गुट जो सीना, लीबिया नाइजीरिया (बोको हराम) सोमालिया पाकिस्तान (तालेबान) अफ़गानिस्तान और यूरोप में हैं, इन अनुमान के अनुसार इस समय दुनिया में दाइश के 20 ठिकाने मौजूद हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें