सऊदी अरब में ईद के दिन होगी कुत्तों की सौन्दर्य प्रतियोगिता

कुत्तों की सौन्दर्य प्रतियोगिता

सऊदी अरब में ईद के दिन सबसे सुंदर कुत्ते की प्रतियोगिता का एलान किया गया है, इस प्रतियोगिता में सऊदी अरब के सबसे सुंदर कुत्ते को चुना जाना है।

टीवी शिया समाचार पत्र राय अलयौम ने आज लिखाः जद्दा शहर के मलिक अब्दुल अज़ीज़ कल्चरल सेंटर में इस सप्ताह मंगलवार यानी ईद के दिन कुत्तों की सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है और इस प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वालों को इन्आम दिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता के पर्चों को सोशल मीडिया के साथ साथ देश में जारी कर दिया गया है।

एक इस्लामी देश में होने वाली कुत्तों की सौन्दर्य प्रतियोगिता ने ट्वीटर जैसी सोशल साइटों पर तूफ़ान खड़ा कर दिया है।

मोहम्मद अलअतीबी नाम के एक सऊदी यूज़र ने लिखाः इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन वह भी उस समाज में जो कुत्तों को नजिस समझता है ठीक नहीं है।

मानवाधिकार कार्यकर्ता लैला ने लिखाः इस बार कुत्तों की सौन्दर्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और आगे महिलाओं की सौन्दर्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी!

जद्दा के राज्यपाल ने कुत्तों की इस सौन्दर्य प्रतियोगिता का विरोध किया है लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के पर्चे बांटने का वास्तविक मक़सद लोगों की प्रतिक्रिया देखना है ताकि अगर लोग कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त न करे तो इस प्रकार की या फिर दूसरी इस्लाम के विरुद्ध प्रतियोगिताओं को भी आयोजित कराया जा सके।

स्पष्ट रहे कि बात बे बात बिदअत और कुफ़्र का फ़तवा लगाने वाले सऊदी अरब के वहाबी मुफ़्तियों में से किसी ने भी अभी तक इस प्रतियोगिता के बारे में कुछ नहीं कहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें