शोर कम करने के लिये कई मस्जिदों को बंद किया गया
नाइजीरिया के आर्थिक हब लागोस में शोर कम करने के लिए अधिकारियों ने दर्जनों मस्जिदों, चर्चों और होटलों को बंद कर दिया है।
दो करोड़ की आबादी वाला यह शहर सबसे ख़राब ट्रैफ़िक जाम और चर्चों तथा मस्जिदों की गूंजती आवाज के कारण अपने शोर लिए दुनिया भर में बदनाम है जहां मस्जिदें और चर्च अपनी अपनी घोषणाएं करने के लिए लाउडस्पीकर और हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं।
लागोस राज्य के पर्यावरण सुरक्षा की एजेंसी के आधिकारिक ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर एएफ़पी को बताया कि हां, यह बात सही है कि पूरे राज्य में 70 चर्चों, 20 मस्जिदों और 11 होटल, क्लब हाउसेज़ और शराब ख़ाने में बंद कर दिये गये हैं।
अधिकारियों ने बताया कि चर्चों और मस्जिदों ने शोर कम करने के सरकार के आदेश मानने से इंकार कर दिया जिसके बाद पर्यावरण की सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख रशीद अदीबोला शाबी ने उन्हें बंद करने का आदेश दिया।
उनका कहना था कि प्रभावित चर्चों और मस्जिदों के बाहर लगे हुए हॉर्न और लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया गया था ताकि लोगों को उनकी गतिविधियों से परेशानी न हो लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
उन्होंने बताया कि सरकार ने 2020 तक लागोस को शोर मुक्त शहर बनाने का फ़ैसला किया है क्योंकि हम दुनिया के बड़े शहरों में गिने जाते हैं 2020 तक यह शहर शोर से मुक्त हो जाएगा।
महिला अधिकारी के अनुसार अब पुरानी इमारतों को बदल के पूजा स्थल बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नई टिप्पणी जोड़ें