बग़दाद में भीषण धमाका 160 से अधिक लोग आए चपेट में + तस्वीरें


इराक़ की राजधानी बग़दाद को बम धमाकों ने हिला कर रख दिया है और इन धमाकों में अब तक 160 से अधिक लोग मारे या घायल हुए हैं।

टीवी शिया सूमरिया न्यूज़ के अनुसार बसरा की प्रांतीय परिषद सुरक्षा समिति ने बताया है कि बग़दाद के अलकरादा में हुए आतंकवादी धमाकों में आब तक 60 लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

रायटर्ज़ न्यूज़ एजेंसी ने भी इराक़ के सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि इन धमाकों में 80 लोगों की मौत हुई है।

बगदाद अभियान कमान के प्रवक्ता ने बताया है कि आतंकवादियों ने यह धमाके कार बम के माध्यम से किये हैं और यह धमाके एक भीड़भाड़ बाले क्षेत्र में किये गए हैं।

यह धमाके रविवार की शाम को अब्दुर्रसूल इमामबाड़े के पास अलकरादा में हुए हैं।

इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अलएबादी ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद कहा है कि इस आतंकवादी घटना में लिप्त लोगों को उनके अंजाम तक जल्द पहुँचाया जाएगा और उनको उनके किये की सज़ा मिलेगी।

बग़दाद धमाका

नई टिप्पणी जोड़ें