मस्जिदे कूफ़ा में इमाम अली क़ी शहादत + तस्वीरें
आज 21 रमज़ान के अवसर पर दुनिया के सारे मुसलमान पैग़म्बरे इस्लाम को उनके दामाद, पहले इमाम और मुसलमानों के चौथे ख़लीफ़ा की शहादत के अवसर पर पुरसा दे रहे हैं, इस अवसर पर दुनिया का हर मुसलमान दुखी है हर तरफ़ से मातम की आवाज़ें बुलंद हो रही हैं हर कोई काले कपड़े पहने दिखाई दे रहा है अज़ादारों की आख़ें नम हैं, लेकिन वह स्थान कि जहां पर आज से चौदह सौ साल पहले इमाम अली को इब्ने मुलजिम मलऊन के हाथों शहीद किया गया यानी मस्जिदे कूफ़ा का क्या हाल होगा और वहां के क्या मंज़र होंगे हम आपसे सामने तस्वीरों के माध्यम से पेश कर रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें