तेहरान में तकफ़ीरी आतंकवादी नेटवर्क ध्वस्त, कई गिरफ़्तार
इस्लामी गणतंत्र ईरान के गुप्तचर मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि वहाबी तकफ़ीरियों ने तेहरान सहित कई प्रांतों में बध धमाकों का बड़ा षड्यंत्र रचा था जो गुप्तचर बलों की मौक़े पर कार्यवाही से नाकाम हो गया।
सूचना मंत्री ने इस बारे में कहाः आतंकवादी रिमोट कंट्रोल बम, आत्मघाती हमले और कार बम धमाकों के माध्यम से भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आतंकवादी कार्यवाही करने का प्लान बनाए हुए थे जिसको गुप्तचर विभाग की होशियारी के चलते नाकाम बना दिया गया है।
उन्होंने कहाः तकफ़ीरी आतंकवादी कि गिरफ्तारियां जोरों पर चल रही हैं और अब तक 10 आतंकवादियों को तेहरान और दूसरे क्षेत्रों से गिरफ़्तार किया जा चुका है और उनसे पूछताछ चल रही है और पूछताछ के आधार पर देश और विदेश में आतंकवादियों की गिरफ़्तारी और जानकारियां इकट्ठा करने का कार्य चल रहा है।
सूचना मंत्री ने बतायाः इन आतंकवादियों ने पचास स्थानों की रेकी की थी और कुछ के लिये विस्फोटक पदार्थ को तैयार कर लिया था और दूसरे कुछ लक्ष्यों को लिये उनके पास विस्फोटक सामग्री पहुँचने वाली थी।
उन्होंने आतंकवादियों के पास से 100 किलो विस्फोटक सामग्री और बम बनाने वाला सामान ज़ब्त किये जाने की जानकारी देते हुए कहाः जटिल कार्यवाहियों और गुप्तचर विभाग की सक्रियता के चलते इन आतंकवादियों तक दो टन विस्फोट सामग्री को पहुँचने से पहले की ज़ब्त कर लिया गया है।
उन्होंने देशवासियों को किसी भी प्रकार की चिंता से बचने, अफ़वाहों पर कान न धरने को साथ साथ कहा है कि वह किसी भी तरह की संदिग्ध चीज़ दिखने पर तुरंत सूचना मंत्रालय को सूचित करें और साथ ही साथ रमज़ान के इस पवित्र महीने में ईश्वर से दुआ करें।
नई टिप्पणी जोड़ें