एक नक़ाबपोश जो बना दाइश के लिये सिरदर्द
एक नक़ाबपोश जिसके मारे जाने का आतंकवादी संगठन दाइश ने दावा किया था दोबारा इराक़ के सलाहुद्दीन प्रांत में दिखाई दिया और उस ने दाइश के एक जल्लाद की हत्या कर दी है।
टीवी शिया एक स्थानीय सूत्र ने बताया है कि दाइश के लिये सिरदर्द बन चुका नक़ाबपोश आज फिर सलाहुद्दीन के शरक़ात की एक गली में दिखाई दिया है और उसने दाइश के जल्लाहद जिसको सय्याफ़ कहते थे क़त्ल कर दिया है।
सय्याफ़ दाइश का एक शक्तिशाली आदमी था जो कि मूसिल में दाइश की तरफ़ से मौत की सज़ा पाए लोगों की गर्दनें काटा करता था और चूंकि वह यह कार्य तलवार से किया करता था इसलिये सय्याफ़ ने नाम से प्रसिद्ध था।
इस स्थानीय सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहाः दिन दहाड़े नकाबपोश का प्रकट होना और उसके द्वारा सय्याफ़ की हत्या ने दाइशियों के मन में आतंक बिठा दिया है विशेषकर तब जब कि चार दिन पहले ही दाइश ने दावा किया था कि उन्होंने इस नक़ाबपोश को मार गिराया है।
स्पष्ट रहे कि चार दिन पहले आतंकवादी संगठन दाइश के कुछ सदस्यों ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया था और उसको घर में बंद करने के बाद घर उस पर गिरा दिया था और दावा किया था कि उन्होंने दाइश के कई सदस्यों की हत्या करने वाले नक़ाबपोश को मार गिराया है।
नई टिप्पणी जोड़ें