अमीरातः यमन में हमारे लिये युद्ध समाप्त हो चुका है, सैनिक वापस बुलाए जाएंगे


अमीरात के विदेशमंत्रालय के एक मंत्री ने कहा है कि हमारे सैनिकों के लिये यमन में युद्ध समाप्त हो चुका है।

टीवी शिया अबूज़बी में एक प्रेस कान्फ़्रेंस में अनवर क़रक़ाश ने कहाः हमारे सैनिक जो कि यमन के अभियान में शरीक थे उनके लिये युद्ध समाप्त हो चुका है।

उन्होने कहाः हमारा रुख़ साफ़ है, हमारे सैनिकों के लिये यमन में युद्ध समाप्त हो चुका है, उन्होने आगे कहाः अब हम राजनीतिक हल पर जोर दे रहे हैं और हमारा यमन में अस्ली मक़सद आज़ाद क्षेत्रों में यमनियों को शक्ति देना है।

अनवर क़रक़ाश

स्पष्ट रहे कि 2015 में यमन पर शुरु हुए हमले में अमीरात उन देशों में से हैं जो सऊदी अरब के नाम निहाद गठबंधन में समिलित हुए थे ताकि यमन के भगोड़े राष्ट्रपति को दोबारा यमन की सत्ता पर क़ब्ज़ा दिला सकें, लेकिन यमन के अंसारुल्लाह और प्रतिरोधी बलों ने इस गठबंधन की एक न चलने दी और एक साल से अधिक समय तक बर्बर हमले झेलने के बावजूद कभी भी सऊदी अरब की नाजायज़ मांगों को स्वीकार न किया।

यमन पर सऊदी अरब के हमलों का बर्बरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मानवाधिकार संगठनों ने यमन पर सऊदी अरब के हमलों की घोर निंदा की है।

नई टिप्पणी जोड़ें