सिर्फ़ इतने मिनटों में हिज्बुल्लाह इस्राईल पर क़ब्ज़ा कर लेगाः इस्राईली सैन्य अधिकारी


इस्राईल के एक सैन्य अधिकारी ने हिज़्बुल्लाह लेबनान की शक्तियों के बारे कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बातें कहीं है और स्वीकार किया है कि हिज़्बुल्लाह इस्राईल पर क़ब्ज़ा कर सकता है।

टीवी शिया इस्राईली सेना के एक रिज़र्व अधिकारी जो कि लेबनान की सरहद के क़रीब के रहने वाले हैं ने ज़ायोनी एजेंसी वालाह से कहाः हिज़्बुल्लाह अलजलील पर क़ब्ज़ा करने की शक्ति रखता है।

इस्राईली सैनिक

लेबनान की अहअह्द न्यूज़ एजेंसी ने इस बारे में रिपोर्ट दी है किः ऐसा लगता है कि ज़ायोनी शासन का यह अधिकारी हिज्बुल्लाह की शक्तियों से बहुत अधिक डरा हुआ है उसने वालाह से कहा मैं कई महीने पहले से अभी यह कह रहा हूँ कि हिज़्बुल्लाह के साथ जंग संभव है और मुझे दिखाई दे रहा है कि हिज़्बुल्लाह के लड़ाके इस्राईल में प्रवेश कर रहे हैं, और यही कारण है कि मैंने अपने घर में एक सुरंग बनाई है जिसमें अपने और अपने परिवार के लिये पानी और खाने पीने की चीज़ों को एकत्र कर रखा है ताकि हिज़्बुल्लाह के हमले के समय हम उसमें छुप सकें।

इस अधिकारी ने कहाः मुझे 2006 में हिज़्बुल्लाह से दूसरे युद्ध से पहले ही पता था कि मुझे अपने आप पर भरोसा करना होगा इसीलिए मैंने छुपने का यह स्थान तैयार किया है जिसके मेरे और मेरे परिवार के अतिरिक्त किसी दूसरे को पता नहीं है।

उन्होंने कहाः हिज्बुल्लाह के लड़ाको ने सीरिया में (दाइश के विरुद्ध लड़ते हुए) बहुत सी चीज़ें सीख ली हैं जिसके बाद निःसंदेह वह अलजलील (इस्राईल क्षेत्रफल) में घुसने में कामयाब हो जाएंगे।

उन्होंने आगे कहाः अगर आज हिज़्बुल्लाह के महासचिव हसन नसरुल्लाह यह कह दें कि वह 5000 लड़ाकों को एक साथ मैदान में उतारने वाले हैं तो मैं विश्वास कर लूँगा।

इस्राईल के इस अधिकारी ने हिज्बुल्लाह की सुरंगों के ख़तरे के  बारे में कहाः हिज़्बुल्लाह को उन सुरंगों की अवश्यकता ही नहीं है जिसके बारे में हम आप और बहुत से लोग जानते हैं, बल्कि वह तो सीधे दरवाज़े से घुसेंगे, और तब हमारी सरहदों की सुरक्षा करने वालों का कोई नामो निशान न बचेगा।

उन्होंने कहाः हिज़्बुल्लाह इस्राईल में प्रवेश करने के बाद आधे घंटे में अलजलील पर क़ब्ज़ा कर लेगा।

इस अधिकारी ने आने वाले युद्ध के लिये इस्राईली सेना की तैयारियों के बारे में कहाः आगे के युद्ध के लिये कोई तैयारी नहीं है, हमारी तैयारी केवल बोलने की हद तक है लेकिन सामने वाला (हिज़्बुल्लाह) बोलता है और कर दिखाता है, लेकिन हम सिर्फ बोलते हैं और करते कुछ नहीं है।

नई टिप्पणी जोड़ें