बान की मून महोदय बड़े हो जाइये और सऊदी अरब से डरना बंद कर दीजियेः यमनी बच्चा
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बन की मून द्वारा सऊदी अरब के नाम को यमन में बच्चों के अधिकारों का हनन करने वाली ब्लैक लिस्ट से हटाए जाने के बाद यमन के एक बच्चे ने बान की मून के इस कार्य पर अपना विरोध प्रकट किया है।
टीवी शिया, यमन के एक बच्चे ने बान की मून द्वारा सऊदी अरब के नाम को ब्लैक लिस्ट से हटाए जाने के बाद यमन के एक बच्चे ने विरोध स्वरूप बान की मून को एक पत्र लिखा है।
बन की मून के नाम यमन के बच्चे का पत्र
बान की मून महोदय
मैंने और मेरे दोस्तों ने तै किया है कि हम संयुक्त राष्ट्र के समर्थन के लिये पैसा जमा करेंगे, क्योंकि सऊदी अरब ने (धमकी देते हुए) कहा है कि वह (संयुक्त राष्ट्र) को पैसा देना बंद कर देगा। (बान की मून महोदय) आप सऊदी अरब से न डरें क्योंकि वह यमन के लोगों को नरसंहार कर रहा है संयुक्त राष्ट्र का नहीं!
जब मैं बड़ा होकर अपनी पढ़ाई पूरी कर लूंगा तो संयुक्त राष्ट्र का महासचिव बनूँगा और सऊदी अरब की निंदा करूँगा क्योंकि उसने स्कूल में मेरे बग़ल वाली सीट पर बैठने वाले मेरे दोस्त अहमद की हत्या की है, अगर वह मुझे धमकी देंगे तो मैं उनकी धमकी से नहीं डरूँगा क्यों कि तब मैं बड़ा हो चुका होऊँगा (अब आप भी बड़े हो जाए बान की मून महोदय और सऊदी अरब से डरना बंद कर दें)
मैं इस पत्र में अपना नाम नहीं लिख रहा हूँ क्योंकि सऊदी अरब मुझे मार देगा और मैं मरना नहीं चाहता।
नई टिप्पणी जोड़ें