सोशल मीडिया की दो फोटो जिन्होंने सऊदी अरब और बान की मून का जीना किया दुश्वार
पिछले कुछ दिनों में सोशल साइटों पर दो फोटो शेयर की जा रही हैं एक फोटो जिसमें सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुल मलिक हैं जिसमें दिखाया गया है कि उनको दो फौलादी घूसें मारे गए हैं एक अमरीका की तरफ़ से जिसमें अमरीका ने यमन के अंसारुल्लाह को आतंकवादी घोषित न करना है और दूसरा घूँसा संयुक्त राष्ट्र की तरफ़ से है जिसमें सऊदी गठबंधन को बच्चों के अधिकारों का हनन करने वाली ब्लैक लिस्ट में डाला जाना है।
लेकिन इसी के साथ साथ एक दूसरी फोटो भी शेयर की जा रही है जिसमें दिखाया गया है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के मुंह को डालर से भर कर बंद किया जा रहा है जिसके माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि सऊदी अरब के नाम को ब्लैक लिस्ट में डाले जाने के बाद सऊदी अरब के विदेशमंत्री के विरोध के तुरन्त बाद किस प्रकार से बान की मून अपना फैसला बदलते हुए सऊदी अरब को ब्लैक लिस्ट से बाहर करते हैं और इसका कारण केवल इस्राईल समर्थित सऊदी अरब की तरफ़ से संयुक्त राष्ट्र को पैसा न दिये जाने की धमकी देना है।
इन फोटो को फेसबुक पर बीस हज़ार से भी ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है और कई हज़ार लोगों ने इन पर कमेंट किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें