तेल डॉलर का प्रभाव, सऊदी अरब से 9/11 हमले के आरोप से बरी होने की कगार पर
अमरीकी गुप्तचर संस्था सीआईए के निदेशक ने कहा है कि सऊदी अरब को 9/11 हमले की जांच से संबंधित अमरीकी कांग्रेस की रिपोर्ट के अब तक सार्वजनिक न हुए 28 पेज के सार्वजनिक हो जाने से, इस हमले में संलिप्तता के आरोप से छुटकारा मिल जाएगा। जॉन ब्रेनन ने कहा कि ये 28 पेज प्रकाशित किए जाएंगे।
जॉन ब्रेनन सऊदी अरब के टीवी चैनल अल-अरबिया से इंटरर्व्यू में कहा, “मेरे विचार में 28 पेज प्रकाशित होंगे और मैं इन पृष्ठों के प्रकाशन का समर्थन करता हूं और सब इस सुबूत को देखेंगे कि सऊदी सरकार का इस हमले में किसी प्रकार का हाथ नहीं था।” ब्रेनन ने कहा कि 9/11 अलक़ाएदा, ऐमन अज़्ज़वाहिरी और उस जैसे लोगों का काम था।
इस समय अमरीकी राष्ट्रीय गुप्तचर एजेंसी का निदेशक विभाग इस बात की समीक्षा कर रहा है कि इन 28 पेज को सार्वजनिक करे या न करे।
अप्रैल में पूर्व अमरीकी सिनेटर बॉब ग्राहम ने जो 9/11 हमले की कांग्रेस द्वारा करायी गयी जांच टीम के सहअध्यक्ष थे, कहा था कि व्हाइट हाउस इस संदर्भ में संभवतः जून तक फ़ैसला लेगा।
2002 की इस रिपोर्ट का सार्वजनिक न हुआ भाग, इस विवाद के संबंध में बहुत अहमियत रखता है कि अमरीका 9/11 घटना से हुए नुक़सान के लिए अपने मुख्य घटक सऊदी अरब के ख़िलाफ़ मुक़द्दमा चलाएगा या नहीं।
17 मई को अमरीकी सीनेट में पास हुए बिल के अनुसार, इस हमले के पीड़ितों के परिवारों को ऐसा करने का अधिकार हासिल है। यह विधेयक ओबामा प्रशासन की बल परीक्षा होगी जिसे उसने वीटो करने की पहले ही धमकी दी है।
रियाज़ ने भी इस बिल का ज़ोरदार तरीक़े से विरोध किया है और धमकी दी है कि यह अगर बिल पास हो गया तो वह अमरीका में शेयर बाज़ार और संपत्ति में पूंजी निवेश किए गए अपने 750 अरब डॉलर निकाल लेगा।
नई टिप्पणी जोड़ें