सऊदी अरब में दाइश के लिये जमा किया जा रहा है चंदा

इराक़ ने सऊदी अरब में कुछ गुटों द्वारा आतंकवादी संगठन दाइश के लिए चंदा जमा करने पर कड़ा विरोध प्रकट करते हुए रियाज़ सरकार से इस संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा है।

इराकी विदेशमंत्रालय ने एक बयान जारी करके सऊदी अरब की सरकार से इसी तरह मांग की है कि वह अपने अधिकारियों को इराक के स्वंय सेवी बल के खिलाफ बयान बाज़ी से रोके क्योंकि इराक के स्वंय सेवा बल, इराकी सेना का हिस्सा हैं।

इराकी विदेशमंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सऊदी अरब के भीतर से दाइश के लिए आर्थिक मदद सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का खुला उल्लंघन है।

दाइश के लिये चंदा जमा करते हुए

इसी मध्य सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने कहा है कि वह दाइश के लिए चंदा जमा करने की प्रक्रिया को रोकने में असमर्थ है क्योंकि इस काम का संबंध आम जनता की भावनाओं से है।

सऊदी अरब के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर अत्तुरकी ने भी शुक्रवार को कहा था कि इराक के फल्लूजा शहर की आज़ादी में स्वंय सेवी बलों की भागीदारी की वजह से सऊदी अरब के लोग, दाइश के लिए चंदा जमा कर रहे हैं।

याद रहे इराकी सेना, महत्वपूर्ण नगर फल्लूजा को आज़ाद कराने के लिए अभियान चला रही है और अब जबकि दाइश का महत्वपूर्ण ठिकाना समझा जाने वाला फल्लूजा नगर आज़ाद होने वाला है, सऊदी अरब, इसे शिया-सुन्नी लड़ाई का रूप देकर इराकी सेना की जीत में विलंब करने का प्रयास कर रहा है और सऊदी अरब से संबंधित संगठन, सऊदी अरब सहित कई अरब देशों में जनता की सहानुभूति प्राप्त करके, फल्लूजा में रहने वाले सुन्नी मुसलमानों के नाम पर आतंकवादी संगठन दाइश के लिए चंदा जमा कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें