हर तीन दिन में अपने एक कमांडर की हत्या कर रहा है दाइश
दाइश के विरुद्ध गठबंधन में अमरीकी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि ने इस गुट के विदेशी सदस्यों गिरते मनोबल की बारे में ख़बर दी है और कहा है कि दाइश युद्ध के मैदान में अपने लड़ाकों को मौत की हत्या कर रहा है।
टीवी शिया ब्रेट गर्ग ने व्हाइट हाउस में प्रेस कान्फ़्रेंस में कहाः दाइश को इराक़ में अपने कंट्रोल वाले 50 प्रतिशत भाग और सीरिया में 30 प्रतिशत भाग को खोना पड़ा है और तुर्की से मिलने वाली सरहद अब दाइश के कंट्रोल में नहीं रह गई है।
उन्होंने इराक़ के मूसिल और सीरिया के रिक़्क़ा शहर के बीच के कट जाने और दाइश के सदस्यों के बढ़ती कमी के बारे में कहाः 2014 में दाइश के पास 31 हज़ार लड़ाके थे लेकिन अब उनकी संख्या 10 से 25 हज़ार के बीच रह गई है।
उन्होंने आगे कहाः लड़ाकों के गिरते मनोबल ने इस संगठन को विवश कर दिया है कि वह अपने कुछ कमांडरों को युद्ध के मैदान में ही मौत की सज़ा दे, और इस समय दाइश हर तीन दिन में अपने एक सरग़ना को मौत की सज़ा दे रहा है।
गर्ग ने कहाः दाइश ने अपने लड़ाको की तनख़ाहें आधी कर दी है और अब वह इराक़ में रहने के लिये तैयार नहीं है और यही कारण बना है कि दाइश अपने हाल के प्रचारों में अपने सदस्यों को लीबिया की तरफ़ जाने के लिये प्रेरित कर रहा है न कि सीरिया या इराक़ की तरफ़।
नई टिप्पणी जोड़ें