सौ साल का टूटा रिकार्ड, सबसे बड़ा है इस बार का रमज़ान
हालांकि यह घटना हर 33 साल में एक बार घटती है लेकिन इस साल के जैसी स्थिति पैदा होने के लिये 100 साल का समय दरकार होता है।
इस साल का रमज़ान 470 घंटे और 41 मिनट का है जिसको अगर हर दिन पर बांटा जाए तो हर दिन का रोज़ा लगभग 16 घंटे और 14 मिनट का होता है।
हालांकि यह घटना हर 33 साल में एक बार घटती है लेकिन इस साल के जैसी स्थिति पैदा होने के लिये 100 साल का समय दरकार होता है।
हर दिन के इस समय के अतिरिक्त रमज़ान का पहला रोज़ा 16 घंटे 10 मिनट का पन्द्रहवां रोज़ा 16 घंटे 16 मिनट का और अन्तिम रोज़ा 16 घंटे 10 मिनट का है।
नई टिप्पणी जोड़ें