सीरिया, हज़रत ज़ैनब के रौज़े का पास भीषण धमाके + तस्वीरें
सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के निकट स्थित सैयदा ज़ैनब के क्षेत्र में दो धमाके हुए हैं।
सीरियाई टीवी की रिपोर्ट के अनुसार ये धमाके शनिवार को सैयदा ज़ैनब की अत्तीन सड़क और ज़ियाबिया में हुए। आरंभिक रिपोर्टों के अनुसार इनमें से एक कार बम का धमाका था। इन धमाकों में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए। घायलों में से कई की स्थिति चिंताजनक है। सैयदा ज़ैनब क्षेत्र, जहां पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम की नवासी और हज़रत अली अलैहिस्सलाम की बेटी हज़रत ज़ैनब सलामुल्लाह अलैहा का मज़ार स्थित है, इससे पहले भी कई बार इस प्रकार के हमलों का निशाना बन चुका है। पिछले महीने भी यहां एक कार बम धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए थे।
ये धमाके ऐसी स्थिति में हुए हैं कि जब सीरिया की सेना ने दक्षिण पूर्वी दैरुज़्ज़ूर के इलाक़े में आतंकियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया है। सेना की इस कार्यवाही में आतंकियों का एक टैंक और उनकी तीन गाड़ियां तबाह हो गईं। सीरियाई सेना ने इसी तरह ऐनुल हुसैन नामक गांव के निकट नुस्रा फ़्रंट के कई आतंकियों को मार गिराया।
नई टिप्पणी जोड़ें