चीनी सरकार का तालेबानी फ़रमान, रमज़ान में लगाई रोज़े पर पाबंदी
चीन ने शिनजियांग प्रांत में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने पर पाबंदी लगा दी है। इसी प्रकार, सरकार ने कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना के सदस्यों को हिदायत दी है कि वे रमज़ान के दौरान रोज़ा न रखें।
यह कोई पहली बार नहीं है कि चीनी सरकार ने रमज़ान में रोज़ा रखने पर प्रतिबंध लगाया हो, पिछले कई वर्षों से चीनी सरकार इस तरह के तालेबानी फ़रमान जारी करती रही है।
चीन ने मुस्लिम बहुत इलाकों में सरकारी कर्मचारियों, छात्रों और अध्यापकों पर भी रोज़ा रखने और धार्मिक समारोहों में भाग लेने पर पाबंदी है इसकी सूचना सरकारी वेबसाइट पर दी गई है।
सोमवार को एक सरकारी वेबसाइट पर चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि समस्त स्कूलों को चाहिए कि छात्रों और शिक्षकों को रमज़ान में धार्मिक गतिविधियों के लिए मस्जिद जाने से रोकें।
ग़ौरतलब है कि रमज़ान सोमवार से शुरु हो चुके हैं। चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी नास्तिक है और शिनजियांग शहर में बरसों से सरकारी कर्मचारियों, छात्रों और नाबालिगों के रोज़ा रखने पर पाबंदी है। शिनजियांग में उइगर मुसलमान की एक करोड़ आबादी है जो अल्पसंख्यक हैं। सरकार ने होटलों को भी खुला रखने के आदेश दिए हैं।
शिनजियांग में की स्थानीय सरकारी विभागों ने पिछले हफ़्ते वेबसाइट पर नोटिस लगाकर रमज़ान में रोज़े पर पाबंदी की सूचना दी है। नोटिस में कहा गया है कि रमज़ान में सरकारी कर्मचारी, छात्र और नाबालिग रोज़ा न रखें और होटल खुले रहने चाहिए।
नई टिप्पणी जोड़ें