इराक़ी सेना के क़दमों को रोकने के लिये दाइश ने चालीस दिन के बच्चों को लगाया बम!
दाइश के आतंकवादियों ने फ़ल्लूजा में इराक़ी सेना के बढ़ते क़दमों को रोकने के लिये एक चालीस दिन के बच्चे को बम लगाकर इराक़ी सेना के रास्ते में छोड़ दिया।
टीवी शिया, फ़ल्लूजा- इराक़ से सैन्य ख़ुफ़िया एजेंसी के एक सूत्र ने बताया कि इराक़ी बलों ने फ़ल्लूजा के पास एक चालीस दिन के बच्चे को बरामद किया जिसके बम लगाए गए थे।
इस सूत्र ने नाम न बताए जाने की शर्त पर वा न्यूज़ एजेंसी को बतायाः इराकी सेना के कोर इंजीनियर्स को यह बच्चा इस हालत में मिला कि उसका आधा शरीर मिट्टी में दबा था और उसके शरीर के चारों तरफ़ बम लगाए गए थे।
उन्होंने कहाः बच्चे के शरीर से लगी विस्फोटक सामग्री में तार लगाए गए थे लेकिन सेना के कोर इंजीनियर्स ने उन बमों को डिफ़्यूज़ कर के बच्चे की जान बचा ली है।
ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह भी इराक़ी सेना को एक बच्चा मिला था जिसके झूले में 200 किलों से अधिक एक अति विस्फोटक सामग्री लगाई गई थी।
नई टिप्पणी जोड़ें