सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा, मुंबई हमलों के आतंकवादियों को सऊदी अरब ने दिया था पैसा

डेप्लोमेट पत्रिका ने एक संसनीखेज रहस्य से पर्दा उठाया है कि सऊदी अरब भारत में आतंकवादी गतिविधियों से लिये आतंकवादियों को पैसा दे रहा है।

टीवी शिया डेप्लोमेट पत्रिका की साइट ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि सऊदी अरब भारत के विरुद्ध आतंकवादी हमलों के लिये पाकिस्तान में प्रशिक्षण पा रहे आतंकवादियों को पैसा दे रहा है और उसका आतंकवादियों का यह समर्थन दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।
एक भारतीय अधिकारी ने रियाज़ और इस्लामाबाद के गठबंधन के बारे में कहाः अगरचे सऊदी अरब यह नहीं चाहता है कि इस देश को आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश के तौर पर देखा जाए लेकिन वह पाकिस्तान पर आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों को भारत के हवाले किये जाने का दवाब डाल कर नाराज़ नहीं करना चाहता है क्योंकि उसको पता है कि इन संदिग्ध लोगों का पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी से सीधा संपर्क है।

इस रिपोर्ट में 2010 में अमरीका के विदेश मंत्री हेलरी किलिन्टन की उस रिपोर्ट की तरफ़ भी इशारा किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा था कि सऊदी अरब में मौजूद समर्थक दुनिया में आतंकवादी संगठनों के सबसे बड़े आर्थिक स्रोत हैं।

इस पत्रिका ने 2008 में मुंबई पर हुआ आतंकवादी हमलों की तरफ़ भी इशारा किया है जिसमें 164 लोग मारे गए थे।

डेप्लोमेट ने लिखाः अगरचे हमला करने वाले आतंकवादियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी लेकिन हमले का पैसा सऊदी अरब से आया था।

नई टिप्पणी जोड़ें