सऊदी अरब दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री के ईरान विरोधी घटिया बयान की निंदा की है।

सादिक़ हुसैन जाबिरी अंसारी ने शुक्रवार को ईरान व इराक़ के संबंधों के बारे में आदिल अल जुबैर के बयान के जवाब में कहा कि इराक़ी राष्ट्र को अपने हितों और दोस्त व दुश्मन की पहचान के लिए किसी एेसे देश के विदेश मंत्री के बयान की ज़रूरत नहीं है जो पछले डेढ़ दशक में इराक़, क्षेत्र और संसार में अस्थिरता और आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक रहा है। उन्होंने कहा कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की कमान में इराक़ में ईरान के सैन्य सलाहकारों की उपस्थिति, इराक़ की क़ानूनी सरकार के आग्रह पर उन आतंकियों और चरमपंथियों से लड़ाई के लिए है जिन्होंने इराक़ और क्षेत्र को अस्थिर व अशांत बना रखा है।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सऊदी विदेश मंत्री आदिल अल जुबैर से कहा कि वे जनमत को धोखा देने और तथ्यों को बदलने की कोशिश के बजाए, यह न भूलें कि उनका देश विश्व स्तर पर आतंकवाद व अशांति के सबसे बड़े और सबसे ख़तरनाक समर्थक के रूप में पहचाना जाता है। ज्ञात रहे कि सऊदी विदेश मंत्री ने गुरुवार को रशिया टुडे से बात करते हुए ईरान पर इराक़ के मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया था।

नई टिप्पणी जोड़ें