बेगुनाहों की जान बचाना दुश्मन को निशाना बनाने से अधिक महत्वपूर्णः आयतुल्लाह सीस्तानी

इराक़ के फ़लूजा प्रांत की आज़ादी के अभियान के आरम्भ होने के साथ ही इराक़ के धर्मगुरुओं ने आम नागरिकों और बेगुनाहों को जान की रक्षा को शत्रु को निशाना बनाएं जाने से अधिक महत्वपूर्ण बताया है।

टीवी शिया शिया सम्प्रदाय के महान धर्मगुरु आयतुल्लाह सीस्तानी के वकील अहमद अलसाफ़ी ने इमाम हुसैन (अ) के रौज़े पर जुमे के ख़ुत्बे में आतंकवाद के विरुद्ध जारी लड़ाई में आम नागरिकों की जान की रक्षा के महत्व पर रौशनी डालते हुए कहाः आज कर सशस्त्र बल, फेडरल पुलिस और स्वंय सेवी दळों के साथ साथ क़बीलों के जवान इराक़ में आतंकवाद के विरुद्ध भयानक लड़ाई में व्यस्त हैं।

उन्होने कहाः आतंकवाद के विरुद्ध जारी इस जंग में आम नागरिकों की जान का बचाया जाना बहुत ज़रूरी है, बल्कि एक बेगुनाह की जान का बचाया जाना दुश्मन को अपनी गोली का निशाना बनाने से अधिक महत्वपूर्ण है।

स्पष्ट रहे कि रैपिड एक्शन फोर्स ने धर्मगुरुओं के आदेशों का पालन करते हुए शुक्रवार के दिन फ़लूजा के रहने वाले 65 परिवारों को जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया था।

फ़लूजा की आज़ादी का अभियान सोमवार की सुबह से इराक़ के राष्ट्रपति के आदेश से आरम्भ हुआ है।

नई टिप्पणी जोड़ें