इराक़ का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर आतंकवादियों के हाथ से फिसल रहा है
इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अलऐबादी और इराक़ी सुरक्षा बलों के प्रमुख ने फ़लूजा शहर में आतंकवादियों के बहुत जल्द सफ़ाए और शहर की आज़ादी की ख़बर दी है।
टीवी शिया सूमरिया न्यूज़ के अनुसार इराक़ी सुरक्षा बलों के प्रमुख ने कहाः फ़लूजा में दाइश का काम तमाम है, इराक़ी सरकार ने भी इस युद्ध के संभावित ख़तरों के नागरिकों को बचाने के लिये अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और हमारी सेनाए बहुत जल्द शहर में प्रवेश कर जाएंगी।
इराक़ी सुरक्षा बलों के कमांडर ने कहाः सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं और उनको हर प्रकार के ख़तरे से बचाने के लिये तैयारियां की गई हैं।
बताते चलें कि अलअंबार का फ़लूजा शहर इराक़ का दूसरा सबसे बड़ा औद्योगिक शहर है और जिसके अधिकतर आबादी सुन्नी मुसलमानों की है जिस पर पिछले कुछ सालों से दाइश के आतंकियों का क़ब्ज़ा है और उन्होंने इस शहर में अपराधों की मंडी खोल रखी है, और लगातार यहां के मूल निवासियों का क़त्लेआम किया जा रहा है।
स्पष्ट रहे कि सोमवार को ही इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अल ऐबादी ने अलअंबार के फ़लूजा शहर को आतंकवादियों से छुड़ाए जाने का आदेश जारी किया था और कहा था कि बहुत जल्द इस शहर को उनके मूल निवासियों के हवाले कर दिया जाएगा और एक बार फिर इराक़ का झंडा उस पर लहराएगा।
नई टिप्पणी जोड़ें