फ़लूजा आज़ादी अभियान, इराक़ी सेना की बड़ी कामयाबी
इराक़ी सैनिकों ने पश्चिमी प्रांत अल-अंबार में फ़लूजा के निकट एक क़स्बे को दाइश के क़ब्ज़े से आज़ाद करा लिया है।
फ़लूजा को आज़ाद कराने के लिए शुरू किए गए बड़े अभियान के दौरान, इराक़ी सैनिकों ने फ़लूजा से उत्तर में 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अल-करमा शहर को आज़ाद करा लिया और वहां से दाइश के आतंकवादियों को खदेड़कर इराक़ी ध्वज लहराया।
फ़लूजा की आज़ादी के लिए शुरू किए गए सैन्य अभियान की कमान संभाल रहे जनरल अब्दुल वहाब अल-सादी ने कहा है कि इस शहर की आज़ादी में इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों ने भाग लिया है।
कमांडर का कहना है कि इस अभियान में दाइश के दर्जनों आतंकवादी ढेर हो गए हैं।
इराक़ी सेना अल-करमा को फ़लूजा की आज़ादी का मुख्य द्वार मान रही है।
जारी हैं भीषण झड़पें
आज सुबह से ही फ़लूजा के दक्षिणी भाग में इराक़ी बलों और दाइश के आतंकियों के बीच भीषण झड़पें जारी हैं।
सूचना मिली है कि फ़लूजा के अलसक़लाविया में आज सुबह से ही इराक़ी बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण झड़पें जारी हैं इन झड़पों में इराक़ की वायु सेना, सेना की सहायता कर रही है
स्पष्ट रहे कि इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अलएबादी के आदेश से सोमवार से फ़लूजा आज़ादी अभियान शुरू किया गया है।
फ़लूजा आज़ादी अभियान को इराक़ संसद का समर्थन
इराक़ी संसद ने फ़लूजा शहर को तकफ़ीरी आतंकवादियों के क़ब्ज़े से आज़ाद कराने के लिए शुरू किए गए सैन्य अभियान का समर्थन किया है।
सोमवार को इराक़ी संसद सभापति सलीम अल-जबूरी ने कहा कि इराक़ी संसद आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में देश की सेना के साथ क़दम से क़दम मिलाकर खड़ी है।
इस बीच, इराक़ी रक्षा मंत्री ख़ालिद अल-उबैदी ने कहा है कि फ़लूजा के कई इलाक़ों को आज़ाद करा लिया गया है और तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश कमज़ोर हो चुका है।
2014 में दाइश ने सबसे पहले फ़लूजा पर क़ब्जा किया था।
फ़लूजा की आज़ादी के बाद, केवल मूसिल शहर दाइश के क़ब्ज़े में रह जाएगा, जिसे आज़ाद कराना इराक़ी सेना एवं स्वयं सेवी बलों के लिए आसान हो जाएगा।
इराक़ी सेना की फ़लूजा को आज़ाद कराने की घोषणा के बाद बग़दाद से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित फ़लूजा से अधिकांश नागरिक सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर गए हैं।
इराक़ी सेना ने सरकारी टीवी पर घोषणा की है कि जो लोग शहर छोड़ कर जा नहीं सकते, वे अपने घरों पर सफ़ेद झंडा लगा दें।
नई टिप्पणी जोड़ें