ईरानी इस बार नहीं जा सकेंगे हज पर, सऊदी अरब ने लगाई रोक!

वर्ल्ड अहलेबैत परिषद के महासचिव ने बल देकर कहा है कि हज में ईरानी हाजियों की उपस्थिति को रोकने के लिए सऊदी अरब खुलकर बाधाएं उत्पन्न कर रहा है।

वर्ल्ड अहलेबैत परिषद के महासचिव मुहम्मद हसन अख़्तरी ने पार्स टूडे से बात करते हुए कहा कि ईरान के प्रतिनिधियों ने हज मामले को हल करने के लिए बारंबार सऊदी अरब की यात्रा की और विभिन्न बैठकों में भाग लिया ताकि सऊदी अधिकारी बहाना न बना सकें।

अख़्तरी ने यह बयान करते हुए कि सऊदी अरब परेशान करने के उद्देश्य से और बहानेबाज़ी के लिए ईरान के हाजियों के लिए हज अदा करने में रोड़े अटका रहा है, कहा कि सऊदी अरब के अधिकारियों ने अबतक ईरानी मांगों का स्पष्ट और सही उत्तर नहीं दिया है। यह बात स्पष्ट है कि वे ईरानी हाजियों की हज में उपस्थिति के मार्ग में रोड़े अटका रहे हैं।

वर्ल्ड अहलेबैत परिषद के महासचिव मुहम्मद हसन अख़्तरी ने कहा कि ईरानी जनता तबतक हज पर नहीं जाएगी जबतक सऊदी अधिकारियों की ओर से हज की बधाएं दूर नहीं कर दी जातीं। उनका कहना था कि ईरानियों की शर्त, इस्लामी प्रतिष्ठा और सम्मान की रक्षा है और ईरानी अधिकारी भी इसी बात पर बल देते हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें