हिज़्बुल्लाह के कमांडर की हत्या के बाद इस्राईल ने जारी की नई हिट लिस्ट

हिज़्बुल्लाह या हमास के किसी भी कमांडर को शहीद करने के बाद, इस्राईली मीडिया ज़ायोनी शासन की हिट लिस्ट में दर्ज नामों की सूची जारी करती है।

हाल ही में हिज़्बुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर मुस्तफ़ा बदरुद्दीन की शहादत के बाद, इस्राईली समाचार पत्र येदियोथ अहारनोथ (Yedioth Ahronoth) ने इस्राईल की हिट लिस्ट शीर्षक सूची जारी की है और इसमें कुछ बदलाव किया है।  

इस सूची में मौजूद तस्वीरों में से शहीद बदरुद्दीन की तस्वीर पर लिखा हुआ है, हत्या कर दी गई।

दिसम्बर 2015 में हिज़्बुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर समीर क़न्तार की शहादत के बाद भी इस अख़बार ने यही तस्वीर प्रकाशित की थी। हालांकि उस समय शहीद बदरुद्दीन वांछितों की सूची में थे।

येदियोथ अहारनोथ द्वारा प्रकाशित तस्वीर में अभी भी 3 लोगों के नाम हिट लिस्ट में हैं। हमास के कमांडर मोहम्मद ज़ीफ़, ईरान के कमांडर सरदार क़ासिम सुलेमानी और लेबनान के शहीद इमाद मुग़निया के बड़े बेटे मुस्तफ़ा मुग़निया।

इससे पहले इस सूची में इमाद मुग़निया के छोटे बेटे का नाम था, जिनकी शहादत के बाद अब उनके स्थान पर शहीद के बड़े भाई का नाम है।

नई टिप्पणी जोड़ें