काज़मैन के प्रवेश द्वार पर आत्मघाती हमला 10 शहीद 20 घायल
अभी अभी सूचना मिली है कि इराक़ के धार्मिक शहर काज़मैन के प्रवेश द्वार पर एक आतंकवादी ने आत्मघाती हमला किया है जिसमें कम से कम 10 लोग शहीद और 20 लोग घायल हुए हैं।
टीवी शिया क़ाज़मैन। अभी कुछ देर पहले ही यह सूचना मिली है कि इरक़ के धार्मिक शहर काज़मैन जिसमें शियों के दो इमामों के रौज़े भी है के प्रवेश द्वार पर एक आतंकवादी ने आत्मघाती हमला किया है जिसमें कम से कम 10 लोग शहीद और 20 लोग घायल हुए हैं और बहुत संभव है कि शहीद होने वालों की संख्या बढ़ जाएं।
नई टिप्पणी जोड़ें