ख़ान ने ट्रम्प को कहा “NO”
मुसलमानों के अमरीका में प्रवेश पर रोक लगाने की बात करने वाले डॉनल्ड ट्रम्प, लंदन के पहले मुसलमान मेयर के अमरीका में प्रवेश का विरोध करने की हिम्मत न दिखा सके।
डॉनल्ड ट्रम्प ने इससे पहले कहा था कि अगर वे अमरीका के राष्ट्रपति बन गए तो देश में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा देंगे।
लेकिन सोमवार को उन्होंने कहा कि लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान इससे अपवाद हैं और वे अमरीका आ सकते हैं।
डॉनल्ड ट्रम्प का यह बयान, लंदन के नव निर्वाचित मेयर सादिक़ ख़ान द्वारा अमरीका का दौरा करने के एलान के कुछ घंटे बाद, सामने आया।
लंदन के मेयर ने द टाइम पत्रिका से इंटरव्यू में चुटकी लेते हुए कहा कि वह जनवरी से पहले अमरीका जाना चाहते हैं क्योंकि अगर ट्रम्प जीत गए तो मुझे मेरी आस्था के कारण अमरीका जाने नहीं दिया जाएगा।
ज्ञात रहे पिछले साल दिसंबर में सेंट बर्नारडिनो में एक वेलफ़ेयर सेंटर पर एक मुसमलान जोड़े की ओर से हुए हमले के बाद ट्रम्प ने कहा था कि अगर वह चुनाव जीत गए तो अमरीकी सीमाओं को मुसलमानों के लिए बंद कर देंगे किन्तु सोमवार को उन्होंने कहा कि सादिक़ ख़ान इससे अपवाद हैं क्योंकि अपवाद की संभावना हमेशा मौजूद रहती है। किन्तु जब पत्रकारों ने डॉनल्ड ट्रम्प से पूछा कि सादिक़ ख़ान के लिए यह अपवाद क्यों है तो वे कोई ठोस तर्क पेश करने में नाकाम रहे।
हालांकि लंदन के पहले मुसलमान मेयर सादिक़ ख़ान ने डॉनल्ड ट्रम्प के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
सादिक़ ख़ान ने कहा, ये सिर्फ़ मेरी बात नहीं है। ये मेरे दोस्तों के बारे में है, मेरे परिवार के बारे में है और उन सबके बारे में जो मेरी जैसी ही पृष्ठभूमि से आते हैं और दुनिया में कहीं भी रहते हैं।
सादिक़ खान ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डॉनल्ड ट्रंप के इस्लाम के बारे में अज्ञानता से भरे विचारों से दोनो देशों की सुरक्षा कम हो सकती है।
नई टिप्पणी जोड़ें