दाइश को हिज़्बुल्लाह के लिये बनाया गया हैः नेटो

नेटो के पूर्व अमरीकी कमांडर ने कहा है कि व्हाइट हाउस ने फारस की खाड़ी के अपने घटकों की सहायता से दाइश को लेबनान के हिज्बुल्लाह संगठन से मुक़ाबले के लिए बनाया है।

मेहर न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार विस्ली क्लार्क ने सोमवार को इस संदर्भ में अपने एक बयान में कहा कि नेटो ने अपने घटकों की सहायता से दाइश को बनाया है ताकि लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन से मुक़ाबला किया जा सके।

विस्ली क्लार्क सन 1997 से सन 2000 तक नेटो के कमांडर रहे हैं।

क्लार्क ने कहा कि दाइश को अमरीका के घटक आर्थिक सहायता देते थे और इसके अलावा हिज़्बुल्लाह और उसके घटकों की छवि खराब करने के लिए भी करोड़ों डॉलर खर्च किये गये।

उन्होंने कहा कि दाइश के आतंकवाद को व्हाइट हाउस की नीतियों की वजह से बढ़ावा मिला है।

याद रहे इस से पहले अमरीका की विदेश मंत्री हिलैरी क्लिंटन भी अपनी किताब में दाइश के अस्तित्व में अमरीका की भूमिका स्वीकार कर चुकी हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें