संयुक्त राष्ट्रसंघ ने नेतनयाहू को लगाई कड़ी फटकार

संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस संघ में काम करने वालों के लिए यहूदियों के इतिहास के बारे में काफ़्रेंस आयोजित करने की बेनयामिन नेतन याहू की योजना का विरोध कर दिया है।

मस्जिदुल अक़सा के बारे में यूनेस्को की ओर से पास की गयी योजना के बाद ज़ाायोनी प्रधानमंत्री ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में संयुक्त राष्ट्र संघ के समस्त कर्मियों से अपील की थी कि वे यहूदियों के इतिहास के बारे में आयोजित होने वाली कांफ़्रेंस में भाग लें।

फ़िलिस्तीनी इन्फ़ारमेशन सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यपूर्व के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत ने संयुक्त राष्ट्र संघ के कर्मियों के लिए यहूदियों के इतिहास के बारे में कांफ़्रेंस आयोजित किए जाने की नेतन याहू की योजना को हस्यासपद बताया और कहा कि इस संस्था के कर्मी क्षेत्र, राष्ट्रों और विभिन्न धर्मों के इतिहास से अच्छी तरह अवगत हैं।

ज्ञात रहे कि यूनेस्को के कार्यकारिणी समितिने एक बयान जारी करके ज़ायोनी शासन की उन कार्यवाहियों की निंदा की है जिनसे फ़िलिस्तीन के पवित्र स्थलों का अनादर होता है और जिनसे फ़िलिस्तीनियों की उपासना की स्वतंत्रता छिन जाती है।

नई टिप्पणी जोड़ें