एस 300 और ईरान के पक्ष में बदलते शक्ति समीकरण, रिपोर्ट

एक अमरीकी समाचार पत्र ने ईरान को रूस से मिलने वाले एस 300 के बारे में लिखाः एस 300 को लगाने के बाद ईरान अमरीका या उसको सहयोगी देशों के उनके अपने एयरपोर्ट से उड़ने वाले विमानों पर भी नज़र रख सकेगा।

टीवी शिया अमरीकी समाचार पत्र बिज़नेस इस्नाईडर ने ईरान को रूस से प्राप्त होने वाले एस 300 के बारे में लिखाः अगर ईरान एस 300 को अपने दक्षिणी साहिल पर इंस्टाल करता है तो वह अमरीका या उसको सहयोगी देशों से उड़ने वाले विमानों पर नज़र रख सकेगा।

इस रिपोर्ट के अनुसार एस 300 शत्रु के विमानों के ईरानी धरती तक पहुँचने से पहले ही उनको ध्वस्त करने में माहिर है और इस प्रकार ईरान की वायु शक्ति बहुत बढ़ जाती है जिसके बाद ईरान अपने पड़ोसी देशों के आसमानों में उड़ने वाले विमानों में से शत्रु और दोस्त विमान की पहचान कर सकता है।

इस समाचार पत्र के अनुसार एस 300 एक बहुत ही उच्च तकनीक वाला वायु रक्षा सिस्टम है जिसको लगाने के बाद मध्यपूर्व में शक्ति संतुलन ईरान के पक्ष में झुक जाएगा।

एस 300 की विशेषताएं

एस 300 जहां एक तरफ़ बैलिस्टिक मीज़ाइलों को ट्रैक और उनको नष्ट करने की क्षमता रखता है वहीं उसके अंदर ऐसे राडार लगे हैं 27 किलोमीटर ऊपर हवा में उड़ते हुए लक्ष्यों को भी भेद सकते हैं, यह सिस्टम एक ही समय में 100 लक्ष्यों को ट्रैक और 12 लक्ष्यों पर हमला कर सकता है, इस सिस्टम को तैयार करने में केवल पाँच मिनट का समय लगता है और इसके मीज़ाइलों को किसी विशेष देखरेख की आवश्यकता नहीं होती है, और इसी प्रकार इससे संबंधित  उपग्रह 240 किलोमीटर दूर से ही शत्रु को ट्रैक कर सकते हैं।

जितनी तेज़ी के साथ इस सिस्टम के एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है कि कोई भी शत्रु की विमान उसको आसानी से अपना निशाना नहीं बना सकता है यहां तक की अमरीका के सबसे बेहतरीन विमान B2 के लिये भी उसको निशाना बनाना आसान नहीं है।

यह सिस्टम में कम और लंबी दूसरी के बैलिस्टिक मीज़ाइलों को ट्रैक और उनको नष्ट कर सकता है और अमरीका के सबसोनिक मीज़ाइल टामहाक को भी नष्ट करने में सक्षम है।

अमरीकी समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार एस 300 मिसाइल प्रणाली ईरान के विरुद्ध किसी भी सैन्य कार्यवाही को बहुत ही कठिन और ख़र्चीला बना देगा, और इसके बाद ईरान अपने परमाणों स्थलों की हर प्रकार के अमरीकी और इस्राईली ख़तरे से सुरक्षा कर सकेगा।

स्पष्ट रहे कि रविवार के दिन ईरान को रूस से एस 300 का कुछ भाग प्राप्त हो चुका है जिसको इमाम ख़ुमैनी की मज़ार के पास आम लोगों के देखने के लिये लाया गया था।

नई टिप्पणी जोड़ें