दाइश की अपील, मुसलमान ओलेमा को चुन चुन कर मारो

आतंकवादी गुट दाइश ने घोषणा की है कि उनका विरोध करने वाले मुसलमान धर्मगुरूओं की हत्या की जाएगी।

दाइश का कहना है कि वह विरोध करने वाले मुसलमान धर्मगुरूओं की वह हत्या करेगा। इस आतंकवादी गुट ने अपने समर्थकों को आदेश दिया है कि वे उन काफ़िर इमामों की हत्या करें जो दाइश का विरोध करते हैं। इस संबंध में दाइश ने मुस्लिम धर्मगुरूओं की एक सूची भी जारी की है।

आतंकवादी गुट दाइश की पत्रिका दाबिक़ में कहा गया है कि काफ़िर इमामों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया में मुसलमानों विशेषकर मुसलमान धर्मगुरूओं की ओर से दाइश का विरोध किया जा रहा है। टीकाकारों का कहना है कि मुसलमान धर्मगुरूओं द्वारा हालिया दिनों में दाइश के बढ़ते विरोध से यह आतंकवादी संगठन बौखला गया है जिसके कारण उसने यह नई चाल चली है।

नई टिप्पणी जोड़ें