सीरिया में संसदीय चुनाव के लिये मतदान जारी, राष्ट्रपति पत्नी के साथ पहुँचे वोट डालने

सीरिया में संसद के लिए हर चार वर्ष बाद मतदान होता है। पिछला संसदीय चुनाव 2012 में हुआ था जिसमें एक करोड़ 48 लाख मतदाताओं ने भाग लिया था।

बुधवार 13 अप्रैल को होने वाले चुनाव में लगभग तीन हज़ार प्रत्याशी मैदान में हैं। सन 1990 से सीरिया में संसद के प्रतिनिधियों की संख्या 250 है।

सीरिया के प्रसारण मंत्री इमरान ज़ोबी ने कहा है कि संसदीय चुनाव का आयोजन, संविधान के सम्मान और जनता के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करने के अर्थ में है।

इसी बीच सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने बल दिया है कि सीरिया के नए संविधान को देश के सभी अल्पसंख्यकों और बहुसंख्यकों का समर्थक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए संविधान के मसौदे को जनमत संग्रह के लिए पेश किया जाए ताकि देश की जनता उसके बारे में अपने विचार व्यक्त कर सके।

बश्शार असद ने स्पष्ट किया कि सीरिया का परिवेष्टन और उसके विरुद्ध युद्ध इसलिए है कि सीरिया उन गिनेचुने देशों में से एक है जो संप्रभुता एवं स्वावलंबन पर बल देता है।

नई टिप्पणी जोड़ें